<no title>*मुजफ्फरनगर में कोरोना का कहर, 26 नए मरीज मिलने से हडकंप, एक की मौत* मुजफ्फरनगर। कोरोना ने आज जनपद में एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। जनपद में आज कोरोना के कुल 26 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बिजली विभाग के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला जेल के 9 कैदी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद में कोरोना से एक और मौत होने का समाचार भी सामने आया है। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को दोपहर तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 206 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, जिनमें कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें बिजली विभाग के 8 कर्मचारी भी शामिल हैं। बिजली विभाग के 8 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला जेल के 9 कैदी भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति मीरापुर निवासी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक व्यक्ति की पहले ही मेरठ में उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मरीज का मेरठ में ऑपरेशन होना था मगर उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मृतक विद्युत विभाग का ही कर्मचारी था जो कि शहर के मोहल्ला नवाबगंज का निवासी है। देर शाम सात ओर लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज जिले में मिले कोरोना मरीजों का आंकडा 26 पर पहुंच गया। कल जनपद में 33 पॉजिटिव मिले थे। इस प्रकार 2 दिन में कुल 59 पॉजिटिव मिलने से मुजफ्फरनगर के आंकड़े भयानक स्थिति की ओर बढते दिख रहे है। देर शाम जिन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई उनमें एक एसबीआई कालोनी, एक रसूलपुर दभेड़ी, दो उत्तरी सिविल लाइन, एक लोहा मंडी, एक साकेत कालौनी तथा एक ओर बिजली विभाग का कर्मचारी शामिल बताया जा रहा हैं। *अगर आप अभी तक मुजफ्फरनगर न्यूज एप के वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुडे हैं तो नीचे क्लिक कर अभी ग्रुप ज्वाईन करें और पाएं मुजफ्फरनगर के ताजा समाचार सबसे पहले अपने मोबाईल पर* https://chat.whatsapp.com/FrsLApi4wRo07lQj22b5sy
Popular posts
<no title>शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो ,मुजफ्फरनगर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक आज मुजफ्फरनगर के नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी के आवास पर पहुंचे वहां पहुंचकर उनके पिताजी के देहांत पर शोक व्यक्त किया इसके बाद शामली बाईपास पर पहुंचे वहां पहुंचकर यामीन चौधरी जी को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया और बैठक में चर्चा करते हुए आवारा पशुओं की समस्या गन्ना भुगतान बिजली के मुद्दों पर चर्चा हुई इस मौके पर प्रदेश महासचिव महबूब अंसारी, नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी ,मंडल महासचिव जयपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मास्टर उमेद ,मंडल ,उपाध्यक्ष सरफराज आदि तमाम लोग उपस्थित रहे
• Shamsher khan
<no title>जुर्म का दर्पण ब्यूरो*सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण* जनपद मुजफ्फरनगर अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.08.2020 को *DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। जुम्मे की नवाज को सकुशल सम्पन्न करने व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के मुख्यतः चौराहों एवं स्थानों, मस्जिदों इत्यादि पर पर्याप्त पुलिस बल की मय डियूटी लगायी गयी है। SSP महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान मस्जिदों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी पर *सजग रहते हुए सतर्क द्रष्टि के साथ असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही* करें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे। *मीडिया सेल* *मुजफ्फरनगर पुलिस*
• Shamsher khan
<no title>*शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो,मुज्जफरनगर में हैलमेट पहन कर चलाएं कार वरना?* ट्रैफिक पुलिस मुज्जफरनगर ने एक कार चालक का चालान कर भुगतने के लिये उसके घर डाक से भेज दिया। कार चालक चालान भुगतने को तैयार तो है लेकिन वो ये चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे ये समझा दे कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है उस कमी को वो कैसे दूर करे । मामला बड़ा अजीबो गरीब तो है लेकिन दिलचस्प भी है दरअसल मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12- AY- 2947 का चालान किया है। ये वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है। सौरभ पर आरोप है कि वो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है। सौरभ चालान भुगतने को तैयार है लेकिन वो चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी गाड़ी संख्या UP12- AY- 2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना हैं सिर्फ इतना समझा दें । दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हैलमेट चलाने का आरोप है वो उसकी अल्टो कार है जिसे आज तक वो बिना हैलमेट पहने ही चलाता आया है , अब मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ये चाहती है कि वो हैलमेट पहन कर गाड़ी चलाये लेकिन उसके लिए ये सम्भव नहीं हो पा रहा इस लिए सौरभ ने अब ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से अनुरोध किया है कि वे उसे ये समझाएं कि वो कैसे हैलमेट पहन कर कार चलाये ।
• Shamsher khan
<no title>जुर्म का दर्पण ब्यूरो शमशेर खान,जस्टिस अनिल कुमार ने गायत्री की याचिका सुनने से किया इंकार… लखनऊ- बलात्कार के मामले में जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का मास्टर स्ट्रोक फेल हो गया… जस्टिस अनिल कुमार ने गायत्री की याचिका सुनने से किया इंकार, पेश की मिसाल… गायत्री प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट की भारी भरकम अधिवक्ता रुक्मिणी बोबड़े को पैरवी के लिये था बुलाया… आज जस्टिस अनिल कुमार की सर्विस का था अंतिम दिन… भविष्य में नफा नुकसान की परवाह किये बिना याचिका सुनने से किया इंकार.. गायत्री प्रजापति को लगा तगड़ा झटका…
• Shamsher khan
Jurmkadarpan, Muzaffarnagar
• Shamsher khan
Publisher Information
Contact
jurmkadarpan@gmail.com
9358722940
7,1st floor Dal Chand market,near jila hospital, muzaffarnagar
About
Saptahik samachar Patra jurm Ka darpan muzaffarnagar uttar Pradesh
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn