लेखक नादिर राणा द्वारा लिखी गई पुस्तक गाय की हिफाजत औऱ मुसलमान का हुआ विमोचन*

*लेखक नादिर राणा द्वारा लिखी गई पुस्तक गाय की हिफाजत औऱ मुसलमान का हुआ विमोचन*
महावीर चौक स्थित बैंकट हाल मे आज लेखक नादिर राणा के द्वारा लिखी गई  गाय की हिफाजत औऱ मुसलमान नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
*जिसमें मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक ए के सक्सेना, एस पी ट्रैफिक बी बी चौरसिया, सी ओ मण्डी हरीश भदौरिया उपस्थित रहे।*
*एम ए तोमर*
कार्यक्रम में बोलते हुए जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने कहा कि नादिर राणा ने गाय के ऊपर विषय चुनकर जी किताब लिखी है वो प्रशंसनीय है।क्योंकि गाय को मां कहा जाता है और मां की हिफाजत करना सभी का कर्तव्य है।गाय के पालने के अनेकों लाभ है।


एस पी ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने कहा कि नादिर राणा एक सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व के धनी है।ये पत्रकार, लेखक होने के साथ साथ समाजसेवी भी है।ये समाज के हर क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते है।इनकीं किताब का विषय जो चुना है गाय।वो बड़ा प्रासंगिक है।आजकल के माहौल में जो किताब इनके द्वारा लिखी गई है यह समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा एवं मजबूती प्रदान करने में सहायक साबित होगी।


सी ओ सिटी हरीश भदौरिया ने बोलते हुए कहा कि नादिर राणा को मैं जब इंस्पेक्टर कोतवाली नगर था तभी से जानता हूँ।औऱ इसने गाय पर जो किताब लिखी है वो प्रशंसनीय है।यह किताब आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी।इस किताब को पढ़कर लोग गाय की हिफाजत करने में आगे बढ़ कर हिस्सा लेंगे जिससे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द,सद्भाव मजबूत होगा।


कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता एवं समाजसेवी अविनाश त्यागी, राधेश्याम मित्तल उर्फ भोलेनाथ, सरदार त्रिलोचन सिंह गम्भीर,रोटेरियन सुधीर गर्ग,डा० धर्मेंद्र सिंह,मौलाना शाहनवाज, भाजपा (अल्पसंख्यक मोर्चा ) नेता शादाब त्यागी, राजीव गोयल,इरफान अल्वी, आदि ने नादिर राणा को गाय के विषय पर किताब लिखने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।


 साथ ही पुस्तिका के लेखन के लिए नादिर राणा को पगड़ी, पटका, व मोतियों की माला पहनाकर को सम्मानित किया गया।
और जीवन मे औऱ ज्यादा तरक्की के लिए आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में ताहिर राणा,पिंकी भाई, हाजी शेरा, शक़ील चौधरी, डा०इंतजार त्यागी,तसलीम बेनकाब,बबलू शर्मा,शरद शर्मा, अमीर राणा,अजय बाटला, राकेश चौधरी,जाकिर अल्वी बाबर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
*एम ए तोमर* ऑन ड्यूटी पत्रिका


Popular posts
<no title>शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो ,मुजफ्फरनगर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक आज मुजफ्फरनगर के नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी के आवास पर पहुंचे वहां पहुंचकर उनके पिताजी के देहांत पर शोक व्यक्त किया इसके बाद शामली बाईपास पर पहुंचे वहां पहुंचकर यामीन चौधरी जी को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया और बैठक में चर्चा करते हुए आवारा पशुओं की समस्या गन्ना भुगतान बिजली के मुद्दों पर चर्चा हुई इस मौके पर प्रदेश महासचिव महबूब अंसारी, नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी ,मंडल महासचिव जयपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मास्टर उमेद ,मंडल ,उपाध्यक्ष सरफराज आदि तमाम लोग उपस्थित रहे
Image
<no title>जुर्म का दर्पण ब्यूरो*सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण* जनपद मुजफ्फरनगर अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.08.2020 को *DM महोदया श्रीमती सैल्वा कुमारी जै0 एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। जुम्मे की नवाज को सकुशल सम्पन्न करने व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के मुख्यतः चौराहों एवं स्थानों, मस्जिदों इत्यादि पर पर्याप्त पुलिस बल की मय डियूटी लगायी गयी है। SSP महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान मस्जिदों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी पर *सजग रहते हुए सतर्क द्रष्टि के साथ असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही* करें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे। *मीडिया सेल* *मुजफ्फरनगर पुलिस*
Image
<no title>*शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो,मुज्जफरनगर में हैलमेट पहन कर चलाएं कार वरना?* ट्रैफिक पुलिस मुज्जफरनगर ने एक कार चालक का चालान कर भुगतने के लिये उसके घर डाक से भेज दिया। कार चालक चालान भुगतने को तैयार तो है लेकिन वो ये चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे ये समझा दे कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है उस कमी को वो कैसे दूर करे । मामला बड़ा अजीबो गरीब तो है लेकिन दिलचस्प भी है दरअसल मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12- AY- 2947 का चालान किया है। ये वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है। सौरभ पर आरोप है कि वो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है। सौरभ चालान भुगतने को तैयार है लेकिन वो चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी गाड़ी संख्या UP12- AY- 2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना हैं सिर्फ इतना समझा दें । दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हैलमेट चलाने का आरोप है वो उसकी अल्टो कार है जिसे आज तक वो बिना हैलमेट पहने ही चलाता आया है , अब मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ये चाहती है कि वो हैलमेट पहन कर गाड़ी चलाये लेकिन उसके लिए ये सम्भव नहीं हो पा रहा इस लिए सौरभ ने अब ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से अनुरोध किया है कि वे उसे ये समझाएं कि वो कैसे हैलमेट पहन कर कार चलाये ।
Image
<no title>जुर्म का दर्पण ब्यूरो शमशेर खान,जस्टिस अनिल कुमार ने गायत्री की याचिका सुनने से किया इंकार… लखनऊ- बलात्कार के मामले में जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का मास्टर स्ट्रोक फेल हो गया… जस्टिस अनिल कुमार ने गायत्री की याचिका सुनने से किया इंकार, पेश की मिसाल… गायत्री प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट की भारी भरकम अधिवक्ता रुक्मिणी बोबड़े को पैरवी के लिये था बुलाया… आज जस्टिस अनिल कुमार की सर्विस का था अंतिम दिन… भविष्य में नफा नुकसान की परवाह किये बिना याचिका सुनने से किया इंकार.. गायत्री प्रजापति को लगा तगड़ा झटका…
Image
Jurmkadarpan, Muzaffarnagar